लखनऊ यूनिवर्सिटी में गरीबों के लिए बना मास्क बैंक

लखनऊ: कोरोना संकट को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने गरीबों की मदद के लिए एक पहल करते हुए मास्क बैंक ( Mask Bank) की स्थापना की है। बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों, मलिन बस्ती और ग्रामीणों को मास्क का नि:शुल्क वितरण (Free delivery) किया जाएगा।

एनएसएस लखनऊ विवि (NSS Lucknow University) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ़. राकेश द्विवेदी (Program Coordinator Dr. Rakesh Dwivedi) ने मीडिया से बातचीत में बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में मास्क बैंक बनाया गया है। इसका उद्देश्य है कि जरूरतमंदों को मास्क मिले। इस बैंक का उद्घाटन एक सप्ताह के अंदर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राजधानी के आस-पास के इलाके मलिन बस्तियों और ग्रामीणों के बीच नि:शुल्क मास्क बांटे जाएंगे। इसके लिए सोशल वर्क विभाग में दो लोगों की तैनाती की गई है जो मास्क इकट्ठा कर रहे हैं। जिन लोगों को इसकी जानकारी मिल रही है, वह सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं।

डॉ. द्विवेदी ने बताया कि इस बैंक की अन्य शाखाओं को संबद्ध कॉलेजों, जहां पर एनएसएस की इकाई संचालित हो रही है, वहां यह स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा, “यहां व्यक्तिगत स्तर पर मास्क तैयार कर रहे लोगों और युवाओं से संपर्क करके मास्क एकत्रित किए जा रहे हैं। अभी हमारे बैंक में करीब 5,000 मास्क एकत्रित हो गए हैं, अब इन्हें बांटने का काम शुरू करना है।”

डॉ. द्विवेदी ने कहा “बैंक ने शहर के कुछ इलाके तय किए हैं, जहां ये मास्क बांटे जाएंगे। अभी हाथ से बने और एक बार प्रयोग किए जा सकने वाले मास्क एकत्रित किए गए हैं। वितरण का काम हमारे स्वयंसेवक करेंगे। करीब 56 कॉलेजों में एनएसएस में लगभग 14,000 स्वयंसेवक हैं।”

कोरोना संकट के दौरान एनएसएस पहले भी मास्क वितरण कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *