मांझी को मिली Z+ सुरक्षा, क्या मांझी बनेंगे NDA में रामविलास के विकल्प

पटना:  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi) के अच्छे दिन आ गए हैं। उन्हें NDA में शामिल होने का फायदा मिलने लगा है। NDA में उनकी पार्टी को रामविलास पासवान( Ramvilas paswan) की पार्टी LJP से ज्यादा तरजीह दी जा रही है। बिहार सरकार की अनुशंसा पर अब उन्हें केंद्र सरकार द्वारा Z+ की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाएगी।

 

बिहार के किन नेताओं के पास है Z+ सुरक्षा

इस लिस्ट में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) का नाम शामिल है। इन दोनों नेताओं को Z+ सुरक्षा के साथ साथ ASL प्रोटेक्टेड सुरक्षा भी मिली हुई है। इनके अलावा लालू प्रसाद यादव( Lalu prasad Yadav) और राबड़ी देवी को भी Z+ सुरक्षा मिली है ।

आपको बता दें कि बिहार में जीतन राम मांझी के रूप में NDA को एक संजीवनी मिल गई है । NDA अब दलित वोटों में आसानी से सेंधमारी कर पाएगी । वैसे भी लोजपा के साथ जदयू के रिश्ते आजकल तल्ख चल रहे हैं इसलिए जदयू, मांझी पर ज्यादा मेहरबान है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *