गाय की जान बचाने के लिए उसे उठा लिया कंधों पर, चले कई किलोमीटर

आज के इस दौर में जब एक आदमी किसी दूसरे आदमी को कहीं तड़पता हुआ भी देखता है तो उससे बचकर निकलने की सोचता है या मोबाइल निकाल कर उसकी वीडियो बनाने लगता है। उसी दौर में उत्तराखंड के चंपावत जिले के रुईया गांव के ग्राम प्रधान भुवन सिंह ने मानवता की ऐसी मिसाल कायम की है जिससे हर तरफ उनकी वाहवाही हो रही है।

दरअसल जंगल चरने गई एक गाय को बाघ ने घायल कर दिया था और वो दर्द से कराह रही थी। इसकी सूचना ग्रामीणों को मिलते ही वो ग्राम प्रधान श्री भुवन सिंह के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। किसी और तरह की मदद का इंतजार ना करते हुए ग्राम प्रधान ने खुद ही गाय को कंधे पर उठाया और उसे उपचार के लिए ले गए। ग्रामीणों के साथ मिलकर गाय का उचित उपचार कराया गया, जल्द ही गाय के स्वस्थ्य होने की संभावना है।

गौरतलब है कि इसी तरह का कारनामा भुवन सिंह एक बार पहले भी कर चुके हैं और बेहोश हुई गाय को चार किलोमीटर कंधे पर रख उपचार के लिए पहुंचाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *