महंगाई डायन खाए जात है: पेट्रोल के दामों में कोरोना सी बढ़त

देश में एक बार फिर से यह गाना ‘महंगाई डायन खाए जात है’ गूंजता दिख रहा है। Petrol के दामों में कोरोना की तरह ही बढ़त दर्ज की गई है। वही Diesel को देख थोड़ी राहत मिली है। सोमवार को पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी गई है।

इस बढ़ोतरी के बाद Delhi में पेट्रोल की कीमत 80.73 रुपए प्रति लीटर हो गई। हालांकि डीजल वही का वही 73.56 प्रति लीटर रहा। आपको बता दें कि रविवार तक पेट्रोल 80.57 रुपए प्रति लीटर था। यह बढ़ोतरी 45 दिन के विराम के बाद देखी गई है।

इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल 87.47 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 80.11 एक रुपए हो गया है। वहीं कोलकाता में रुपए प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल और 77.0 6 रुपए प्रति लीटर से डीजल के दाम दर्ज किए गए हैं। चेन्नई में पेट्रोल 83.87 तो डीजल 78.86 दर्ज किया गया। दूसरी तरफ दिल्ली एनसीआर, नोएडा में 81.34 रुपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोल और डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर देखा गया।

आपको बता दें कि जून 2020 के मुकाबले जुलाई में ईंधन खपत में बड़ी गिरावट देखी गई है। जुलाई के महीने में ईंधन खपत दर गिरकर 15.67 टन पर आ गई। अगर समान अवधि में देखें तो 2019 में जुलाई महीने में यह खपत 17.75 थी।

इसके अलावा डीजल के दाम घटने के पीछे कारण यह है कि दिल्ली में डीजल पर वैट 30 फ़ीसदी से घटाकर 16.75 प्रतिशत कर दिया गया है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले तक डीजल पेट्रोल से भी ज्यादा महंगा था। वैसे बता दें कि डीजल पेट्रोल के दाम कंपनी रोज तय करती है।एक तरफ कोरोना का कहर देश की अर्थव्यवस्था (Economy)को खाए जा रहा है। दूसरी तरफ ईंधन के दामों में बढ़ोतरी देश के मध्यमवर्गीय परिवार पर सीधा प्रहार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *