Lucknow: लखनऊ विधानसभा के पास दरोगा ने गोली मारकर की आत्महत्या

Lucknow

Lucknow: लखनऊ (Lucknow) के विधानसभा गेट नंबर 7 के पास यूपी पुलिस (UP Police) के सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) निर्मल कुमार चौबे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली | यह खबर मिलते ही भारी पुलिस बल विधानसभा के पास पहुंचा | पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है |

https://youtu.be/K9QzAWN011c

बताया जा रहा है कि 87-88 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर  वाराणसी के रहने वाले थे,  लखनऊ के  चिनहट में मकान में रहते थे | सब- इंस्पेक्टर की ड्यूटी विधानसभा सत्र के दौरान लखनऊ (Lucknow) के बंथरा थाने में लगी थी |

यह भी पढ़े-Sambhal : सरकारी कर्मचारियों के जींस, टी-शर्ट पहनने पर प्रतिबंध

आत्महत्या की वजह :-

सूचना के मुताबिक वह (Lucknow Police) सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) की आत्महत्या की वजह डिप्रेशन  बताई जा रही है|  शायद डिप्रेशन (Depression) में होने के कारण ही एसआई ने ऑन-ड्यूटी (On-Duty)अपनी सर्विस रिवाल्वर से ही पार्किंग में अपनी आत्महत्या कर ली | उस दौरान गोली की आवाज से हड़कंप मच गया और सभी पुलिसकर्मी वहां पहुंचे |

मौके पर मौत :-

गोली चलने की आवाज सुनाई देने पर वहां हलचल मच गई और सभी पुलिसकर्मी गेट नंबर 7 के पास बनी पार्किंग एरिया में पहुंचे तो उन्होंने सब-इंस्पेक्टर निर्मल कुमार चौबे को खून में लथ-पथ पाया | और उनकी सर्विस रिवाल्वर भी जमीन पर पड़ी पाई | यह देखते ही एसआई को फौरन सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया | जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया | फिलहाल, पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| और पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है|

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को facebook Page पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *