देखिए…कैसा होगा वोडा और आइडिया का कम्बाइन LOGO

यह लोगो वोडाफोन और आइडिया के एकीकृत स्वरूप को प्रदर्शित करता है जिसमें वोडाफोन के लिए कैपिटल वी (V) और आइडिया के लिए स्मॉल आई (i) अक्षर का प्रयोग किया गया है। अब कंपनी को Vi (वी) के नाम से जाना जायेगा।

लाइव वेबकास्ट के जरिये कंपनी का नया लोगो जारी करते हुए कंपनी के सीईओ और एमडी रविंद्र ठक्कर ने कहा, “2 वर्षों से भी कम समय में हमने विश्व के सबसे बड़े एकीकरण का ‘मैमथ टास्क’ पूरा कर लिया है।अब जबकि दोनों ब्रांड का एकीकरण पूरा हो चुका है तो समय आ गया है कि एक नई शुरुआत की जाए।”

बता दें कि 31 मार्च 2020 तक के आंकड़ों के अनुसार भारत में वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड के लगभग 31 करोड़ 90 लाख सब्सक्राइबर है जो इसे भारत में तीसरा और दुनिया में पांचवां सबसे बड़ा टेलीकॉम ग्रुप बनाता है। वोडाफोन ग्रुप और आइडिया ग्रुप का एकीकरण 31 अगस्त 2018 को हुआ था। वर्तमान में वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड में वोडाफोन ग्रुप की हिस्सेदारी 45.1% और आदित्य बिरला ग्रुप की हिस्सेदारी 26% है।  कंपनी के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *