टिड्डियों के दल ने चाइना में बरपाया कहर

भारत सहित कई देशों में अपना कहर बरपाने के बाद टिड्डी दल अब चाइना( China) पहुंच चुका है। चीन के दक्षिणी भागों में किसानों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। ट्रेड वार( Trade War) और कोरोना के कहर से बदहाल हुई चीनी अर्थव्यवस्था (Chinese economy) के लिए टिड्डियों के रूप में एक नई मुसीबत सामने आ गई है ।

चीन के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट( South China Morning Post ) के मुताबिक टिड्डियों का इतना बड़ा हमला दशकों बाद हुआ है। हालांकि जून-जुलाई में ही टिड्डियों ने चीन में दस्तक दी थी पर अब उनका प्रभाव बहुत व्यापक हो गया है । चाइना की सरकार अब इन टिड्डियों को रोकने के लिए सक्रिय हुई है और कीट नियंत्रण करने वाले कर्मचारियों को गांवों और जंगलों में भेजा गया है। कीटनाशक के छिड़काव के लिए ड्रोन्स का सहारा लिया जा रहा है।

चाइना में टिड्डियों का हमला ऐसे समय में हुआ है जब चीन पहले ही सूखा और देश के कई हिस्सों में भारी वर्षा-बाढ़ का दंश झेल रहा है । इससे किसान कृषि उत्पादन कम होने को लेकर बेहद चिंतित हैं । इस संकट का मुकाबला करने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग(Shi Jinping) ने खाने की बर्बादी रोकने की मुहिम चलाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *