यूपी: सामने आए कोरोना के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड मामले

उत्तर प्रदेश। यूपी में बुधवार को कोरोना के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया है। आज चौबीस घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 1,44,802 लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया गया। जिसमें 5,898 लोग पॉजिटिव पाए गए।

आपको बता दें कि प्रदेश में आज हुए टेस्ट के चार प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 2,04,672 पहुंच गया है। जबकि अभी तक इस बीमारी से 1,48,562 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। किसी के साथ प्रदेश में रिकवरी रेट 73 प्रतिशत है।

दूसरी तरफ बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 82 लोगों को कोरोना से अपनी जान गंवानी पड़ी है। प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 3,141 पहुंच चुका है। इसके अलावा राहत की खबर यह है कि अब राज्य में 51,325 एक्टिव केस बचे हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक 49.38 लाख लोगों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।

आपको बता दें कि प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले राजधानी लखनऊ से हैं। राजधानी में इस समय 6768 एक्टिव केस हैं। वहीं प्रदेश में दूसरे नंबर पर कानपुर में 3372 मामले दर्ज किए गए। इस मामले में प्रदेश में तीसरे नंबर पर प्रयागराज 2660 केसों के साथ बना हुआ है। चौथे नंबर पर गोरखपुर में 2596 और पांचवें नंबर पर 1750 केस वाराणसी में हैं।

बताया गया है कि मरने वाले 82 लोगों में कानपुर के 18, लखनऊ के 12, गोरखपुर के 7, प्रयागराज के 4, वाराणसी व सिद्धार्थनगर के 3-3, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, बस्ती, मैनपुरी व रायबरेली के 2-2, सहारनपुर, आजमगढ़, बाराबंकी, गोंडा, पीलीभीत, संत कबीर नगर, सीतापुर, प्रतापगढ़, बिजनौर, मऊ, फर्रुखाबाद, कौशांबी व बांदा का 1-1 व्यक्ति शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *