कुशीनगर: पटाखा गोदाम में लगी आग, 4 की जलकर मौत, 6 घायल

कुशीनगर: कुशीनगर में एक अवैध पटाखा गोदाम में आग लगने से चार लोगों की जलकर मौत हो गई तो वहीं करीब आधा दर्जन लोग गोदाम में लगी आग की वजह से घायल हो गए। ये पूरा मामला है कप्तानगंज कस्बे के मंगल की बाजार का। जहां बुधवार सुबह आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए तो वहीं एक शख्स ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया।

घायल लोगों को सीएचसी में भर्ती किया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मेडकिल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त अनवरी नाम की महिला की मौत हो गई। मरने वालों में मां-बेटा और बहू समेत पड़ोस की एक 14 वर्ष की किशोरी शामिल है।

जानकारी के मुताबिक कस्बा निवासी जावेद ने दीपावली को लेकर घर के ही एक हिस्से में अवैध पटाखा जमा कर रखा था। सुबह सात बजे घर में अचानक आग लग गई। पटाखों की आवाज व घर से निकलते धुएं को देख लोग सकते में आ गए। बगैर देर किए किसी ने घटना की सूचना  पुलिस और फायर कर्मियों को दी।

गोदाम में लगी आग पर ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और दमकल कर्मियों ने काबू पाया। इस घटना में अगल-बगल के भी दो घर जल कर राख हो गए। एसपी विनोद कुमार सिंह ने मामले की जांच के निर्देश देते हुए चौकी प्रभारी रितेश कुमार सिंह समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *