जानिए यूपी में Lockdown के नए नियम

कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने 1 सितंबर से देश में Unlock-4 की घोषणा की है । नए दिशा निर्देश के अनुसार अब राज्य अपने हिसाब से लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे। राज्य सिर्फ कन्टेन्मेंट जोन्स में ही लॉकडाउन सकते हैं ।

 

इन सबके बीच उत्तर प्रदेश ( Uttar prdesh)की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्यभर में लगने वाले वीकेंड लॉकडाउन को पूरी तरह खत्म कर दिया है। एक हफ्ते पहले जारी यूपी सरकार के दिशनिर्देशों के मुताबिक सिर्फ रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी थी जिसे अब पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है । आपको बता दें कि यूपी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी का ऐलान किया था ।

 

सीएम योगी आदित्य़नाथ ने घोषणा की है कि अब बाजार अपनी साप्ताहिक बंदी के हिसाब से ही खुलेंगे और बंद होंगे। इसके साथ ही सरकार ने थाना और तहसील भी कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रख कर शुरू करने का आदेश दिया है। इसके अलावा सरकार के तरफ से कुपोषित बच्चों के परिवारों को गायें दी जाएंगी ताकि उनके यहां के बच्चों को दूध मिल सके ।

 

कंटेनमेंट जोन में होटल और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे और उस जोन के सभी व्यक्तियों की जांच की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *