जानिए छठ पर्व पर बिहार को क्या मिल रहा तोहफा

बिहार, Bihar: बिहार को छठ पर्व पर तोहफा मिल रहा है। प्रदेश के मिथिला क्षेत्र में जल्द ही फ्लाइट सर्विस शुरू हो रही है। दरभंगा जिले से यह सेवा शुरू होगी। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी पुष्टि की।शनिवार की दोपहर उन्होंने नवनिर्मित एयरपोर्ट का दौरा किया।

उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि नवंबर से यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने इस नए एयरपोर्ट का दौरा भी किया। इसके बाद अफसरों संग बैठक भी की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रधानमंत्री का सपना था। हालांकि इसकी तैयारी दुर्गा पूजा में ही थी। लॉकडाउन के कारण इसमें थोड़ी देर हुई है।

इस नई फ्लाइट सेवा (Flight Service) शुरू होने के मद्देनजर टिकट की बुकिंग सितंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि 30 सितंबर से स्पाइसजेट की बुकिंग शुरू हो रही है। सेवा के शुरू में दरभंगा (Darbhanga) से मुंबई, दिल्ली से बेंगलुरु के लिए इसको बहाल किया जाएगा।इसके बाद संख्या में अनुसार इसको बढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *