कश्मीर: 370 के हटने के बाद PDP नेताओं की पहली बैठक, जानिए किन बातों पर हुई चर्चा

श्रीनगर :  डिटेन किए गए बहुत से नेताओं के रिहा होने के बाद अब जम्मू कश्मीर( Jammu Kashmir) की राजनीति में फिर से सुगबुगाहट देखने और सुनने को मिल रही है। द पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी( PDP) के नेताओं ने सोमवार को श्रीनगर में एक मीटिंग आयोजित की। पिछले वर्ष 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर का स्पेशल दर्जा खत्म होने के बाद यह PDP के नेताओं की पहली मीटिंग थी। मीटिंग में पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक समेत कई बड़े नेताओं ने शिरकत की। इस दौरान जम्मू कश्मीर में आगे की राजनीति को लेकर चर्चा हुई।

 

जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री और PDP की प्रेसिडेंट महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti) को पब्लिक सुरक्षा एक्ट( PSA) तहत डिटेंशन में रखा गया है। इसलिए मीटिंग के अध्यक्षता पार्टी के उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान वीरि(Abdul Rehman Veeri) ने की ।

 

आपको बता दें कि महबूबा मुफ्ती के अलावा कई मेन स्ट्रीम नेता जैसे पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला( Farooq Abdullah) और उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) को पिछले साल 4 अगस्त से ही पब्लिक सुरक्षा एक्ट( PSA) के तहत डिटेन किया गया था । फारुख और उमर सहित कई नेता तो धीरे-धीरे दिया कर दिए गए। लेकिन महबूबा मुफ्ती का डिटेंशन अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *