Kashi Vishwanath Corridor: 13 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, तैयारियां पूरी

Kashi Vishwanath Corridor

Kashi Vishwanath Corridor: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक और सौगात मिलने वाली है। पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट अब पूरा होने वाला है। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी 13 दिसंबर को वाराणसी का दौरा करेंगे, इसके साथ ही वो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे।

ये भी पढ़ें- PM Modi Visit in Balrampur: 11 दिसंबर को यूपी के बलरामपुर पहुंचेंगे पीएम, करेंगे सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन

प्रधानमंत्री के काशी दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। वाराणसी की सभी प्रमुख सड़कों और भवनों के रंग रोगन का काम तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के सजावट का काम भी पूरा कर लिया गया है। 13 दिसंबर को वाराणसी के सभी घाटों पर दिए जलाए जाएंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर समेत शहर के सभी प्रमुख इमारतों को लाइटों से सजाया जाएगा।

Kashi Vishwanath Corridor: 2018 में शुरू हुआ था पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट

आपको बता दें, 400 करोड़ रुपए की काशी विश्वनाथ कोरिडोर परियोजना काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा नदी को जोड़ने का काम करेगी। इस परियोजना की शुरुआत 2018 में पीएम मोदी ने की थी, जो अब पूरी हो चुकी है। 50000 वर्ग मीटर में कोशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। मंदिर परिसर को लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है। वहीं मंदिर के मुख्य द्वार को भी नए सिरे से बनाया गया है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *