Karnataka Contractor Suicide Case: ठेकेदार संतोष पाटिल सुसाइड केस ने पकड़ा तूल, विपक्ष ने कर्नाटक की बोम्मई सरकार को घेरा
Karnataka Contractor Suicide Case: कांग्रेस ने निकाला सीएम आवास तक मार्च, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को किया गया गिरफ्तार
Karnataka Contractor Suicide Case: कर्नाटक में बीते दिनों हुए ठेकेदार संतोष पाटिल सुसाइड केस ने तूल पकड़ लिया है। इस मुद्दे पर कर्नाटक की बसवराज बोम्मई सरकार विपक्ष के निशाने पर है। बाते दें, आज कांग्रेस ने सीएम आवास तक मार्च निकाल कर ठेकेदार संतोष पाटिल सुसाइड में फंसे मुख्य आरोपी केएस ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग की। इस दौरान कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया समेत कई कई कांग्रेस के बड़े नेताओं को बीच रास्ते में रोककर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
Karnataka Contractor Suicide Case: क्या है पूरा मामला
बता दें, मौजूदा समय में केएस ईश्वरप्पा कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री हैं। केएस ईश्वरप्पा पर भ्रष्टाचार और फ्रॉड करने का आरोप है। ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने आरोप में आईपीसी की धारा 306 के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई है। दरअसल ठेकेदार संतोष पाटिल ने बीते मंगलवार को उडुपी में आत्महत्या कर ली थी। अपनी मौत का जिम्मेदार संतोष ने केएस ईश्वरप्पा को ठहराया है।
Karnataka Contractor Suicide Case: ईश्वरप्पा के अलावा उनके सहयोगी पर भी FIR दर्ज

आपको बता दें, भारतीय जनता पार्टी के नेता ईश्वरप्पा के अलावा उनके सहयोगी बसवराज और रमेश के उपर भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। मृतक संतोष पाटिल हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संतोष पाटिल कुछ दिन पहले ही लापता हो गए थे जिसके बाद जब पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया तो वह उडुप्पी शहर में बीते सोमवार को मृत पाए गए थे।
Karnataka Contractor Suicide Case: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का बयान आया सामने

बताया जा रहा है कि मरने के कुछ समय पहले ही संतोष पाटिल ने अपने भाई प्रशांत पाटिल को एक एसएमएस किया था जिसमे उन्होंने अपनी मौत का सीधे तौर पर जिम्मेदार कर्नाटक ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा को ठहराया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी। अब इस मामले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का बयान भी सामने आ गया है मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस केस में निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं साथ ये भा कहा है कि कर्नाटक सरकार इस मामले में किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी।
Karnataka Contractor Suicide Case: मृतक ठेकेदार ने लिखा था पीएम मोदी को पत्र

इस मामले में कुछ दिन पहले ही ठेकेदार संतोष पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर बताया था कि कुछ दिन पहले ही कर्नाटक ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने मौखिक आदेश के बात पाटिल ने अपने गांव में सड़कों के निर्माण में 4 करोड़ रुपये का निवेश किया है. जिसका बकाया अभी बाकी है। उस 4 करोड़ के बिल के निपटारे का निर्देश देने का पीएम मोदी से निवेदन संतोष पाटिल ने अपने पत्र में किया था। इशके अलावा पाटिल ने मंत्री ईश्वरप्पा पर झूठ, भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का आरोप लगाया भी लगाया था।
खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।