एक बार फिर कंगना के रडार पर करण जौहर

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की टीम ने हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है। उन्होंने जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अभिनीत फिल्म Gunjan Saxena: The Kargil Girl की आलोचना की है। करण जौहर (Karan Johar) की धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) की नेटफ्लिक्स (Netflix) की हालिया रिलीज़ यह फिल्म भारतीय वायु सेना और उनके अधिकारियों के चित्रण को लेकर पिछले कुछ दिनों से बहस का विषय बनी हुई है।

भारतीय वायुसेना ने भी जताई थी आपत्ति

कुछ दिनों पहले भारतीय वायु सेना (IAF) ने सेंसर बोर्ड को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि गुंजन सक्सेना के स्क्रीन चरित्र को महिमामंडित करने के प्रयास में, धर्मा प्रोडक्शंस ने कुछ स्थितियों को प्रस्तुत किया जो भ्रामक थीं और IAF में महिलाओं की छवि को अनुचित तरीके से चित्रित करती हैं।

फिल्म को लेकर कसा तंज

फिल्म गुंजन सक्सेना की आलोचना करते  हुए कंगना की टीम ने सवाल किया कि फिल्म में गुंजन के चरित्र ने कैसे कहा कि वह सिर्फ विमान उड़ाना चाहती है और यह दिखाना भूल गए कि वह देश से प्यार करती है। ट्वीट में लिखा है, ‘और यह अधूरी देशभक्ति क्या है, गुंजन फिल्म में कई बार कहती है कि वह देश से प्यार नहीं करती, हवाई जहाज उड़ाने से करती हैl यह कही भी नहीं दिखाया है कि वह देश से प्यार करती है, वह असली में वर्दी का मतलब कैसे समझ सकती हैl’

कंगना की शायरी

‘करण जौहर पे शायरी अर्ज़ करते हुओ कंगना ने लिखा, हमें नैशनलिज़म (Nationalism) की दुकान चलानी है मगर देश भक्ति नहीं दिखानी है। पाकिस्तान से वार वाली फ़िल्म बहुत पैसा कमाती है, हम भी बनायेंगे मगर उसका विलेन भी हिंदुस्तानी है। अब थर्ड जेंडर भी आर्मी में आ गया है मगर करण जौहर तू कब समझेगा एक सेनानी सिर्फ़ सेनानी हैl’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *