Kanpur News Updates: युवक जितेंद्र श्रीवास्तव की पुलिस हिरासत में हुई मौत मामले में राज्यपाल को ज्ञापन

Kanpur News Updates

Kanpur News Updates: कानपुर निवासी युवक जितेंद्र की पुलिस हिरासत में हुई मौत मामले मे राज्यपाल को आज ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में इस मामले के तहत एफआईआर दर्ज कराने की मांग के साथ ही मृतक के परिवारजनों को 50 लाख रूपये का मुआवजा देने और परिवार के किसी एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की गई है। इसके साथ ही राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें तत्काल बर्खास्त किये जाने की भी मांग की गई।

ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh News: अखिलेश यादव को अपना नाम ‘अखिलेश अली जिन्ना’ रख लेना चाहिए- केशव प्रसाद मौर्या

Kanpur News Updates

Kanpur News Updates: चोरी के शक में युवक की पुलिस हिरासत में बर्बरता से की गई थी पिटाई

कानपुर के कल्याणपुर के माधवपुर स्थित आईआईटी सोसाइटी निवासी युवक जितेंद्र श्रीवास्तव को चोरी के शक में हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा बर्बर तरीके से पीटा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस की बर्बरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मृतक के शरीर पर पट्टों के कई अनगिनत निशान मौजूद थे और उसका शरीर काला पड़ गया था।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *