मुंबई पहुंचीं कंगना , शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

शिवसेना और कंगना रनौत (kangana Ranaut) के बीच शुरू हुई जुबानी जंग अब राजनीतिक लड़ाई का रूप ले चुकी है। संजय राउत (Sanjay Raut) के बयान के बाद कंगना ने 9 सितंबर को मुंबई आने का चैलेंज दिया था । अपने चैलेंज के मुताबिक कंगना रनौत 9 सितंबर को मुंबई पहुंच चुकी हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं ।

 

मुंबई (Mumbai) एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद कंगना को शिवसैनिकों द्वारा विरोध का सामना करना पड़ा ।शिव सैनिकों ने “कंगना वापस जाओ के नारे लगाए” । इसके साथ ही उन्होंने काले झंडे के साथ कंगना का विरोध किया । पर कंगना के समर्थन में वहां करणी सेना भी एयरपोर्ट पर मौजूद थी ।

चंडीगढ़ (Chandigarh) से 12:00 बजे रवाना होने के बाद कंगना 3:00 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंची । हालांकि वहां पर उनके विरोध में शिव सैनिक पहले से ही मौजूद थे । आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कंगना के सुरक्षा के मद्देनजर उनको वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *