झांसी स्थित एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के उद्घाटन पर जेपी नड्डा ने जताई खुशी

नई दिल्ली – शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झांसी (Jhansi) में बनने वाले “रानी लक्ष्मी बाई एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी” (Rani Lakshmibai agricultural university) के शैक्षणिक व प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। इस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा JP Nadda ने खुशी जाहिर की और कहा कि भाजपा सरकार जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान (Jai Jawaan, Jai Kisaan, Jai Vigyan) के मंत्र पर लगातार काम कर रही है। उसी की देन ये कृषि विश्वविद्यालय है जहां कृषि संबंधित विषय पर नए नए शोध होंगे और इसका फायदा देश के किसानों को मिलेगा।

जेपी नड्डा ने असम और झारखंड Assam & Jharkhand) में बने इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (Indian Agricultural Research institute) को भी मोदी सरकार के जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान वाले मिशन की ही देन बताया। साथ ही उन्होंने बिहार के मोतिहारी ( Motihari) में बने ‘महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट फ़ॉर इंटीग्रेटेड फार्मिंग’ (Mahatma Gandhi institute for integrated farming) को भी इसी मंत्र की देन कहा और बताया कि ये किस तरह से युवाओं के भविष्य के लिए नए अवसर प्रदान करेगा जहां देश को आगे बढ़ाने का संकल्प के साथ किसानों की बेहतरी के लिए लगातार काम किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *