‘तीज व्रत कथा’ की किताब को टॉयलेट पेपर कहने वाली पत्रकार हुई ट्रोल

उत्तर भारत (North India) में भाद्रपद तृतीया को मनाया जाने वाला त्योहार ‘तीज’ (Teej) जिसमें महिलाएं व्रत रखती हैं और भगवान शिव (Lord shiva) की पूजा करती हैं। उसकी एक व्रत कथा भी है जिसे तीज के दिन व्रत रखने वाली महिलाओं द्वारा पढ़ा जाता है। तीज के दिन एक पत्रकार सुष्मिता सिन्हा (Sushmita Sinhaa) ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने तीज व्रत कथा की किताब को पढ़ते हुए कहा कि इसके लिए उन्होंने 15 रुपये बर्बाद किये हैं। अब ये उनके किसी काम की नहीं इसलिए उसे वो टिश्यू पेपर या टॉयलेट पेपर की तरह इस्तेमाल करेंगी।

सुष्मिता सिन्हा ने उसी के कुछ समय बाद अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी डाली, जिसमें उन्होंने उस किताब को टॉयलेट में टॉयलेट पेपर की जगह पर रखा था। कुछ समय बाद जब वह वीडियो वायरल होने लगा तो उस वीडियो पर कुछ हिंदूवादी संगठनों की भी नजर पड़ी और उन लोगों ने हिंदू धर्म की आस्था को चोट पहुंचाने के लिए सुष्मिता सिन्हा को ट्रोल करना शुरू कर दिया और गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सुष्मिता सिन्हा ने बाद में ट्विटर पर बताया कि उन्हें बेवजह ट्रोल किया जा रहा है जबकि उन्होंने सिर्फ व्रत कथा को पढ़ा था, जिसमें महिला विरोधी बातें लिखी गई थी। सुष्मिता सिन्हा ने बताया कि उन्हें रेप की धमकियां मिल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *