HAM की 7 सीटों में से 4 पर जीतन राम मांझी और उनके रिश्तेदार लड़ेंगे चुनाव

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है। सियासी पार्टियों में सीट के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। ऐसे में खबर है कि  हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) 2015 की ही तरह 2020 में भी दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे।

इस बार के चुनाव में मांझी ने एक सीट में बदलाव किया है। वे मखदुमपुर की बजाय इस बार सिकंदरा से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही मांझी इमामगंज जहां से वे पिछली बार जीत कर विधानसभा पहुंचे थे, वहां से भी वह मैदान में रहेंगे।

इसे भी पढ़ें- Bihar Election: वाम दलों के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, कन्हैया नहीं लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि कुल 7 सीटों में से दो पर खुद जीतन राम मांझी चुनाव लड़ेंगे और दो पर उनके रिश्‍तेदार जोर आजमाइश करेंगे। इस खबर के बाद आज हम कार्यालय के आगे टिकट दावेदारों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

 HAM को JDU कोटे से मिली हैं 7 सीटें

जानकारी के अनुसार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को जदयू के कोटे से सात सीटें मिली हैं। मखदुमपुर, बाराचट्टी, टेकारी, कुटुंबा, कस्बा, मखदुमपुर, इमामगंज और सिकंदरा। इसके अलावा विधान परिषद की एक सीट भी मांझी को जदयू की ओर से दी गई है।

मखदुमपुर, बाराचट्टी  से  रिश्‍तेदार लड़ेंगे चुनाव

मखदुमपुर से हार का सामना करने वाले मांझी ने इस बार के चुनाव में इस सीट पर अपने दामाद को भेजने का फैसला किया है। मखदुमपुर के अलावा बाराचट्टी से मांझी की रिश्तेदार ज्योति देवी, कुटुंबा से अजय भुइंया, टेकारी से पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार और कस्बा से राजेंद्र यादव पार्टी प्रत्याशी बनाए गए हैं। मांझी खुद दो सीट से चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि अभी तक मांझी की पार्टी ने अधिकारिक तौर पर सीट और प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि जदयू की तरफ से जैसे ही फैसला आता है मांझी सीट और प्रत्याशियों का घोषणा कर देंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *