झारखंड सरकार के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का कोरोना से निधन

Jharkhand: झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी (Haji Hussain Ansari) का शनिवार की शाम कोरोना (Corona) से निधन हो गया। हाजी हुसैन मधुपुर विधानसभा से विधायक थे। साथ ही झामुमो कांग्रेस राजद गठबंधन के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के रूप में कार्यरत थे।

आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। तबीयत खराब होने के कारण उन्हें राखी के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 24 घंटों के अंदर उनकी मौत हो गई। हाजी हुसैन झारखंड के सक्रिय नेता के रूप में जाने जाते थे। निश्चित रूप से उनका जाना सोरेन सरकार के लिए दुखद है।

बताया जा रहा था कि गठबंधन सरकार में छोटा दायित्व मिलने से उनकी नाराजगी थी और वेट कम सक्रिय नजर आ रहे थे। इससे पहले कल आंदोलनों में जेल तक जा चुके हैं। अल्पसंख्यक नेता के रूप में वह झारखंड में चर्चित चेहरा थे।

इसके साथ ही देश में कोरोना का काकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को देश में कोरोना के शिकार हुए लोगों का आंकड़ा 1 लाख़ के पार पहुंच गया। हालांकि यह आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा और दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *