JDU ने जारी की पहले चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट, CM नीतीश ने दिया सिंबल

पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्‍याशियों की पहली लिस्ट (List of Candidates) जारी कर दी है। लेकिन पार्टी ने अभी तक इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया है।

वहीं राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने भी सीट बंटवारे (Seat Sharing) का ऐलान अभी तक नहीं किया है। जेडीयू ने अपने कोटे से जिन प्रत्‍याशियों के नाम तय किए हैं, उन्‍हें पार्टी मुख्‍यालय बुलाया गया है।

इसे भी पढ़े- बीजेपी की ओर से बिहार, कर्नाटक के लिए 9 MLC उम्मीदवारों की घोषणा

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उन्‍हें टिकट दे दिया है। इस चुनाव में सबसे खास बात यह भी है कि पार्टी ने दागदार छवि के प्रत्‍याशियों को टिकट नहीं दिया है।

 32 सीटों पर JDU लड़ेगी चुनाव

पहले चरण में विधानसभा की जिन 71 सीटों पर चुनाव होने हैं। उनके लिए एनडीए में सीट शेयरिंग के तय फार्मूले के तहत जदयू ने अपने प्रत्याशियों को सिंबल देना शुरु कर दिया है।

जदयू के तय प्रत्याशियों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया और मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने उन्हें अपने हाथों से सिंबल देकर चुनाव में जीत की शुभकामनाएं भी दीं।

पहले चरण की सीटों पर जदयू के प्रत्याशी

1.सुल्तानगंज-ललित कुमार मंडल

2.अमरपुर-जयंत राज

3.धोरैया- मनीष कुमार

4.बेलहर-मनोज यादव

5.तारापुर-मेवालाल चौधरी

6.जमालपुर- शैलेश कुमार

7.सूर्यगढ़ा- रामानंद मंडल

8.शेखपुरा-रणधीर कुमार सोनी

9.बरबीघा-सुदर्शन कुमार

10.मोकामा-राजीव लोचन

11.मसौढ़ी- नूतन पासवान

12.पालीगंज- जयवद्र्धन यादव

13.अगिआंव- प्रभुनाथ प्रसाद

14.डुमरांव- अंजुम आरा

15.चेनारी- ललन पासवान

16.करगहर-बशिष्ठ सिंह

17.दिनारा- जयकुमार सिंह

18.नोखा-नागेंद्र चंद्रवंशी

19.जगदीशपुर- कुसुमलता कुशवाहा

20 राजपुर- संतोष निराला

21.कुर्था- सत्यदेव कुशवाहा

22.जहानाबाद- कृष्णनंदन वर्मा

23 घोसी- राहुल शर्मा

24.नवीनगर- वीरेंद्र कुमार सिंह

25.रफीगंज- अशोक कुमार सिंह

26.शेरघाटी-विनोद यादव

27.नवादा- कौशल यादव

28.गोविंदपुर- पूर्णिमा यादव

29.झाझा-दामोदर रावत

30.चकाई- संजय प्रसाद

31.बेलागंज- अभय कुशवाहा

32.अतरी- मनोरमा देवी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *