जेडीयू ने किया 15 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित

बिहार चुनाव (Bihar Election) अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इससे पहले हर राजनीतिक दल अपनी-अपनी उम्मीदवारी मजबूत करते दिख रहे हैं। इसी बीच जेडीयू ने बड़ा दांव खेला है। जेडीयू (JDU) ने 15 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसके पीछे नीतीश की पार्टी ने आरोप लगाया है कि यह नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे।

जेडीयू की ओर से बाहर का रास्ता दिखाए जाने वाले सूची में रामेश्वर पासवान, प्रमोद चंद्रवंशी, अरुण कुमार, तजम्मल खां, अमरेश चौधरी, शिवशंकर चौधरी, सिंधु पासवान, करतार सिंह, राकेश रंजन, ददन पहलवान, सुमित सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, रणविजय सिंह, कंचन गुप्ता और मुंग़ेरी पासवान शामिल हैं।

अब देखना यह होगा कि एक तरफ जहां आरजेडी में दूसरे चरण के भी उम्मीदवारों के नाम जाहिर कर दिए हैं। ऐसे समय में पार्टी विरोधियों को पार्टी से निकाल देना कहीं अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारने जैसा न हो जाए। पार्टी से निष्कासित किए गए नेता जाहिर है कि पार्टी से दुश्मनी मोल लेने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अब चुनाव के अंतिम समय में यह फैसला कितना सही होता है यह वक्त ही बताएगा।

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस फैसले का एक दृष्टिकोण यह भी हो सकता है कि पार्टी अपनी छवि मतदाताओं के सामने साफ करने के लिए यह प्रयास कर रही हो।कुछ लोग इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग इसके विरोध में दिख रहे हैं।कुल मिलाकर इस फैसले की समीक्षा तो समय ही कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *