Jammu Kashmir news: वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

Jammu Kashmir news

Jammu Kashmir news: जम्मू कश्मीर के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मच गई है। इस भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है और 13 लोगों के घायल होने की खबर है। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने बताया कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोग की मौत और 13 लोग घायल हुए हैं। घटना लगभग रात 2:45 बजे हुई है।

Jammu Kashmir news

Jammu Kashmir news: पीएम मोदी ने स्थिति का लिया जायजा, 2-2 लाख मुआवजे का किया ऐलान

शुरुआती दौर में मिल रही जानकारी के मुताबिक, एक तर्क छिड़ गया, जिसकी वजह से धक्का-मुक्की शुरू हो गई और भगदड़ मच गई। वहीं इस घटना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक में डूबे परिवारों के प्रति संवेदना। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया।

ये भी पढ़ें- Omicron cases in India: देश भर में ओमिक्रॉन मामले 1,000 के पार पहले नंबर पर महाराष्ट्र

पीएम मोदी ने कहा कि इस घटना में मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की राहत राशि दी जाएंगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

Jammu Kashmir news: गृहमंत्री अमित शाह ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है। इस संबंध में मैंने J&K के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी से बात की है। प्रशासन घायलों को उपचार में जुटा हुआ है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *