उत्तराखंड: ITBP जवानों ने 40 किलोमीटर पैदल चलकर महिला को पहुंचाया अस्पताल

चाहे कोई प्राकृतिक आपदा हो या मानवजनित आपदा हमारे सेना के जवान हर तरह की परिस्थितियों को संभालने के लिए जाने जाते हैं। अभी एक मामला आया है उत्तराखंड (Uttrakhand) के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले के मुनस्यारी (Munsyari) क्षेत्र से, जहां 20 अगस्त को एक महिला का पहाड़ी से गिरकर पांव टूट गया पर इलाके में भयानक बारिश और धुंध होने से उसे अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। वहां क्षेत्र में कोई सड़क नहीं थी जिससे अस्पताल ले जय जा सके। जब यह बात आईटीबीपी के जवानों को पता चली तो 25 जवान 22 किलोमीटर पैदल चलकर उनके घर चले गए और महिला को उपचार के लिए कंधो पर चारपाई में ले गए।

आइटीबीपी के अधिकारी ने बताया कि हमारे जवान महिला को चारपाई में लिटा कर कंधे में रखते हुए बहुत ही दुर्गम रास्तों से जहां भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र थे, फिसलन भरे क्षेत्र थे और नदी नालों को पार करते हुए लगातार 15 घंटे चले और 40 किलोमीटर उसे कंधों पर ले जाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया जहां से उसे अस्पताल ले जाया जा सका। घटना भारत तिब्बत बॉर्डर पर मुनस्यारी क्षेत्र में आने वाले गांव लापसा (Laapsa) की है।

आईटीबीपी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी इसकी सूचना डाली गई कि आईटीबीपी की 14वी बटालियन ने यह नेक काम किया,जिसके साथ ही उन्होंने एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *