लखनऊ में IRAD एप का ट्रायल शुरू, एप बताएगा कब, कहां और कैसे हुई दुर्घटना

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सड़क दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए IRAD एप का सहारा लिया जा रहा है। यह ऐप आईआईटी मद्रास में निर्मित है। इस ऐप के माध्यम से शहर में कब, कहां और कैसे दुर्घटना हुई, इस बात की जानकारी मिल जाएगी । इस ऐप का ट्रायल शुरू हो चुका है।

 

इस ऐप में पुलिस दुर्घटना से जुड़े 29 बिंदुओं का ब्यौरा भरेगी ।इसके बाद यह पता चल जाएगा कि दुर्घटना किस विभाग (नगर निगम, परिवहन विभाग, PWD, NHAI इत्यादि) से संबंधित है। उसके बाद प्रशासन की टीम इन कारणों पर रिसर्च करेगी और संबंधित विभाग समाधान खोजेंगे ।

 

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद बीट इंचार्ज इस ऐप में जिन 29 बिंदुओं का दौरा भरेंगे उनमें दुर्घटना का दिन, तारीख, समय, घटना के वक्त रोशनी की स्थित, दुर्घटना में मौत हुई या घायल, हादसे से नुकसान, क्षतिग्रस्त वाहनों की संख्या, दुर्घटना का कारण, दोनों वाहन व उनके चालक की पूरी जानकारी, घटनास्थल का लैंडमार्क, वाहन की स्थिति, ओवर स्पीड-ओवर, ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता इत्यादि शामिल है । इसके अलावा बीट इंचार्ज FIR का नंबर और जांच अधिकारी का नाम भी एप में भरेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *