IPS Officers Transfer: यूपी में 9 जिलों के SP समेत 14 IPS अफसरों के ट्रांसफर, जानिए किसको कहां मिला चार्ज

IPS Officers Transfer

IPS Officers Transfer: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल (administrative reshuffle) हुआ है। शासन ने 9 जिलों के कप्तान को बदल दिए हैं वहीं 14 IPS अफसरों का तबादला हुआ है। यूपी में देर रात से तड़के सुबह तक प्रशासिनक और पुलिस अफसरों के तबादलों का दौर जारी रहा। प्रदेश में 14 आइपीएस अफसरों (IPS officers) का ट्रांसफर किया गया है, जिनमें गोरखपुर समेत नौ जिलों के SSP और SP भी शामिल हैं। इन तबादलों में नए बैच के अफसरों को भी जिलों की कमान सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें- pm kisan samman nidhi yojana 2021 : PM नरेंद्र मोदी आज देंगे किसान सम्मान निधि की अगली किस्त

IPS Officers Transfer

IPS Officers Transfer: प्रदेश के कानून व्यवस्था को और मजबूती देने के लिए उठाया गया ये कदम

प्रदेश सरकार का फोकस प्रदेश की काननू-व्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही नए आईपीएस अधिकारियों को जिले की कमान सौंपकर उनका हुनर भी परखने पर है। प्रदेश शासन के गृह विभाग ने तड़के गोरखपुर, उन्नाव, पीलीभीत, बलिया, हापुड़, रामपुर, चित्रकूट, बागपत व ललितपुर के एसपी को हटाया है। इनके साथ 14 आइपीएस अफसरों का तबादला किया गया है।

IPS Officers Transfer: जानिए, किसको कहां मिला चार्ज

दिनेश कुमार पी को एसएसपी गोरखपुर से एसपी पीलीभीत,

विपिन टांडा को एसपी बलिया से एसएसपी गोरखपुर,

राजकरण नैयर को एसपी डीजीपी मुख्यालय से एसपी बलिया

अंकित मित्तल को एसपी चित्रकूट से एसपी रामपुर

अविनाश पाण्डेय को सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज से एसपी उन्नाव

नीरज कुमार जादौन को एसपी हापुड़ से एसपी बागपत

निखिल पाठक को अपर पुलिस कमिश्नर कानपुर से एसपी ललितपुर के पद पर तैनात किया गया है।

दीपक भूकर को अपर पुलिस कमिश्नकर कानपुर से एसपी हापुड़

धवल जयसवाल को एएसपी गंगापार प्रयागराज से एसपी चित्रकूट

शगुन गौतम को एसपी रामपुर से एसपी विजिलेंस, सुरेश राव कुलकर्णी को एसपी उन्नाव से एसपी इंटेलिजेंस

राठौर किरीट हरिभाई को एसपी पीलीभीत से एसपी इंटेलिजेंस आगरा

अभिषेक सिंह एसपी बागपत को एसपी एटीएस लखनऊ

प्रमोद कुमार एपसी बागपत को एसपी कानून व्यवस्था डीजीपी मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों और शासनादेश को जानने के लिए यहं क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *