IPL2020: चेन्नई सुपर किंग्स को स्पिन में वैरिएशन का मिलेगा फायदा: ब्रेट ली

http://pratapkiran.com/IPL

IPL 2020: कोविड-19 की वजह से इस बार का आईपीएल भारत की बजाय (IPL 2020) यूएई (UAE) आयोजित  किया जा रहा रहा है। जिसके चलते IPL 2020 की सभी फ्रेंचाइजी यूएई (UAE) पंहुच गई हैं। आईपीएल शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। आईपीएल शुरू होने से पहले क्रिकेट विशेज्ञ अपनी-अपनी राय दे रहे हैं,  इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने शनिवार से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को खिताब का दावेदार बताते हुए कहा कि स्पिन विभाग में विविधता से टीम को यूएई की परिस्थितियों में फायदा होगा और हो सकता है कि चेन्नई  सुपरकिंग ही इस चैंपियनशिप की विजेता बने।

शनिवार से शुरू हो रहे हैं IPL 2020  के मैच

IPL 2020 टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। ली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम ‘गेम प्लान’ में कहा, ‘‘वे (CCSK) काफी मजबूत टीम है। मैंने उनकी स्पिन आक्रमण के कारण उनके चैम्पियन बनने का अनुमान लगाया है।’’

 IPL का पहला मुकाबला मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा

ब्रेट ली ने कहा, ‘‘मैंने जब से बुमराह को देखा है, तब से उसका प्रशंसक हूं। वह अलग गेंदबाजी एक्शन से गेंद डालते हैं। वह गेंद को तेजी से टप्पा खिलाने के साथ दोनों ओर स्विंग कराने में माहिर हैं। वह नई गेंद से अच्छा करते है लेकिन मैं उन्हें पुरानी गेंद से गेंदबाजी करते देखना पसंद करता हूं। आखिरी के ओवरों में गेंदबाजी कर के वह मलिंगा की कमी को पूरा कर सकते हैं।’’

चेन्नई सुपरकिंग्स हैं खिताब के दावेदार- ब्रेट ली

उन्होंने कहा, ‘‘टीम में (मिशेल) सेंटनर के होने के कारण जडेजा को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा ताकि वे टीम के शीर्ष स्पिनर बने रहे। सीएसके के पास के इस मामले में विविधता है और हर स्पिनर दूसरे से अलग है। ऐसे में मुझे लगता है कि टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ परिस्थितियों से उन्हें काफी फायदा होगा।’’

 बुमराह की गेंदबाजी के  फैंन ब्रेट ली

 

सारी टीमें UAE में मैच से पहले अपने प्रैक्टिस करने में अपना पसीना बहा रही हैं। ये तो वक्त ही बताएगा कि कौन सी टीम इस बार IPL चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करेगी। वैसे इस बार का IPL कई मायनों में खास है तो देखना है कौन सी टीम बाजी मारती है।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *