IPL: टी20 क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली पहले खिलाड़ी

नई दिल्ली: IPL के 19वें मुकाबले में क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाया है। बिना एक भी गेंद खेले विराट ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हैरान होने की जरुरत नहीं है। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही वह दुनिया में किसी भी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए।
इसे भी पढ़े- IPL – पंजाब के खिलाफ मैच जीतकर धोनी ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड किया आपने नाम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कैप्टन विराट के नाम टीम के लिए कुल 197 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ और ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए। इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने एक ही टीम के लिए इतने मैच कभी नहीं खेले।

बता दें कि RCB के कैप्टन विराट कोहली के लिए सोमवार यानी 5 अक्टूबर का मैच बेहद खास रहा। वह किसी भी एक फ्रेंचाइजी टी20 टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। कोहली ने इस मामले में अब इंग्लैंड के काउंटी क्लब सोमरसेट के जेम्स हिलड्रेथ को पछाड़ कर आगे निकल गए हैं।

कोहली ने दिल्ली के मुकाबले से पहले कुल 5926 रन बनाए हैं। 197 खेलकर उन्होंने जेम्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

जेम्स हिलड्रेथ ने सोमरसेट के लिए 196 मैच में 3694 रन बनाए हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर नॉटिंघमशायर के समित पटेल का नाम है। समित ने 191 मैच में 3601 रन बनाए हैं।

वहीं लिस्ट में चौथै स्थान महेंद्र सिंह धौनी का है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 189 मैच खेलकर उन्होंने 4398 रन बनाए हैं। पांचवें नंबर पर चेन्नई के ही सुरेश रैना है जिन्होंने 188 मैच खेलने के बाद 5369 रन बनाए हैं।

विराट कोहली ने अब तक कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम किये हैं और अब ये नया रिकॉर्ड उन्होंने हासिल किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *