IPL 2020: सीजन का सबसे तेज फिफ्टी, और कितने रिकॉर्ड बने हैदराबाद vs पंजाब मैच में

दुबई : किंग्स इलेवन पंजाब और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच गुरुवार को खेले गए मैच में चौकों और छक्कों की खूब बारिश हुई। कुल 16 छक्के और 24 चौके लगे। डेविड वॉर्नर(David Warner) और जॉनी बेयरस्टो(Jonny bairstow) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बदौलत हैदराबाद ने 200 + का स्कोर बना डाला, जिसे पंजाब की टीम चेज नहीं कर पाई।

हैदराबाद ने लगातार आठवीं बार 200 + स्कोर को डिफेंड किया है। मुंबई इंडियंस ने सर्वाधिक 10 बार इतने स्कोर को डिफेंड किया है।

इस मैच में पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन(Nicholas pooran) ने इस सीजन का सबसे तेज फिफ्टी बनाया। उन्होंने मात्र 17 गेंदों में यह कारनामा कर डाला। वैसे ओवरऑल रिकॉर्ड केएल राहुल(KL Rahul) के नाम है जिन्होंने मात्र 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है । जॉनी बेयरस्टो (97) और वॉर्नर( 52) ने हैदराबाद की ओर से पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी की। यह हैदराबाद की ओर से आईपीएल के इतिहास में 23 वीं शतकीय साझेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *