भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपर सुधा सुंदरी नारायणन ने ग्रहण की अमेरिकी नागरिकता

न्यूयॉर्क: वाइट हाउस (White House) में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (Republican National Convention RNC) के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलेपर सुधा सुंदरी नारायरणन को अमेरिकी नागरिकता प्रदान की। उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका ( USA) के होमलैंड सिक्योरिटी( Homeland Security ) के कार्यवाहक सचिव चाड वुल्फ ( Chad Wolf) ने अमेरिकी नागरिकता की शपथ दिलाई।

भारतीय सॉफ्टवेयर सुधा सुंदरी नारायणन ने  पांच देशों भारत, बोलीविया, लेबनान, सूडान और घाना के अप्रवासियों के बीच अमेरिकी नागरिकता ग्रहण की। राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप इसके गवाह बने। ।

ट्रंप ने कहा, “आज अमेरिका आनन्दित है, क्योंकि हम अपने महान अमेरिकी परिवार में पांच बिल्कुल अविश्वसनीय नए सदस्यों का स्वागत कर रहे हैं। अब आप भगवान की धरती पर सबसे महान देश के साथी नागरिक हैं। बधाई हो!”

ट्रंप ने अपने संक्षिप्त संबोधन में पांच नए नागरिकों के नाम और कुछ विवरण पढ़े। ट्रंप ने कहा कि नारायणन एक “अभूतपूर्व सफलता (Phenomenal Success)” हैं, जिनका जन्म भारत में हुआ और वह 13 साल पहले संयुक्त राज्य अमेरिका( USA) आईं थीं। उन्हें ‘एक प्रतिभाशाली सॉफ्टवेयर डिवेलपर’ के रूप में पेश किया। सुधा के दोनों बच्चों का जिक्र करते हुए उन्होंने सुधा को बधाई दी।

मुस्कुराते चेहरे के साथ भारतीय परिधान सुनहरे बॉर्डर की गुलाबी रंग की साड़ी पहने सुधा सुंधरी नारायणन, ने पूरे समारोह में रंग भर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *