Indian Railway: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच 40 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway

Indian Railway: देश में कोरोना संक्रमण (Corornavairus) का कहर जारी है। कोरोना पर काबू पाने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) और कई राज्यों में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend curfew) सख्ती लागू किया गया है। तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने ट्रेनों की आवाजाही को कम करने का फैसला लिया है। जिसके चलते रेलवे की तरफ से करीब 40 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला (40 Trains Cancel) किया है।

कोरोना संक्रमण के बीच Indian Railway ने 40 ट्रेनें की रद्द

कोरोना (Covid-19) की दूसरी लहर का रेल सेवाओं (Indian Railway Services) पर भी काफी असर पड़ रहा है। देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के चलते हालात बहुत खराब हो गए हैं। ऐसे में रेलवे ट्रेनों की संख्या में भी कटौती कर रही है। वहीं यात्रियों की संख्या कम होने के चलते अब ट्रेनों को रद्द करने का भी फैसला किया गया है। कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों और कम यात्रीयों के कारण 40 रेलसेवाऐं अगले आदेशों तक रद्द कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें- CORONA VIRUS: दिल्ली में हालात बेकाबू , अस्पताल ही नहीं शमशान घाटो में लग रही है लाइन

रद्द ट्रेनों की लिस्ट यहां देखें-

  • लालगढ़-अबोहर-26 अप्रैल से रद्द
  • अबोहर-जयपुर-26 अप्रैल से रद्द
  • भिवाणी मथुरा स्पेशल-26 अप्रैल से रद्द
  • रेवाड़ी-श्रीगंगानगर स्पेशल-26 अप्रैल से रद्द
  • श्रीगंगानगर-बठिंडा स्पेशल-26 अप्रैल से रद्द
  • श्रीगंगानगर-बठिंडा स्पेशल-26 अप्रैल से रद्द
  • जैसलमेर-जयपुर स्पेशल-26 अप्रैल से रद्द
  • फुलेरा-रेवाड़ी-26 अप्रैल से रद्द
  • रेवाड़ी-सीकर स्पेशल-26 अप्रैल से रद्द
  • जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर जब डेकर- 26 अप्रैल से रद्द
  • बठिंडा-लालगढ़ स्पेशल- 29 अप्रैल से रद्द
  • जोधपुर बठिंडा-26 अप्रैल से रद्द
  • जैसलमेर-लालगढ़-26 अप्रैल से रद्द
  • लालगढ़-जैसलमेर-26 अप्रैल से रद्द
  • जयपुर-मारवाड़-जयपुर स्पेशल-26 अप्रैल से रद्द
  • जयपुर-बयाना-26 अप्रैल से रद्द
  • जयपुर-भोपाल-26 अप्रैल से रद्द
  • भोपाल-जोधपुर स्पेशल आज से रद्द
  • सीकर-रेवाड़ी स्पेशल आज से रद्द
  • सीकर-लोहारू स्पेशल आज से रद्द
  • लोहारू-सीकर स्पेशल आज से रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जनसम्पर्कअधिकारी (Public Relations Officer) लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि रेलवे द्वारा कोरोना वायरस (Coronavairus) की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्रियों के कारण 40 रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया जा रहा है। उनके अनुसार जिन ट्रेन को रद्द किया गया है उनमें जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर मंगलवार से न तो दिल्‍ली जाएगी और न ही आएगी।

Indian Railway
                    रद्द ट्रेनों की लिस्ट

रेलवे (Indian Railway) के इस सख्त फैसले के बाद अब यात्रियों को बसों से ही सफर करना होगा। इसीलिए मुश्किल और भी बढ़ सकती है। जब सफर के लिए ट्रेनें नहीं होंगी तो ज्यादा से ज्यादा लोग बसों यात्रा करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से बसों में सिर्फ पचास फीसदी लोगों को ही यात्रा की इजाजत है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को facebook Page पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *