India Womens Cricket Team: कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए के लिए तैयार है भारतीय महिला क्रिकेट टीम

India Womens Cricket Team

India Womens Cricket Team:  बर्मिंघम में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपना दमखम दिखाने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम जल्द ही इंग्लैंड में अपने झंडे गाढ़ने के लिए रवाना होने वाली है। कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने के बाद इंग्लैंड में 10 सितंबर से शुरू हो रहे टी-20 सीरीज और फिर वनडे सीरीज खेलने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम जल्द इंग्लैंड जाने वाली है। इंग्लैंड दौरे के लिए खिलाड़ियों की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने कर दी है।

ये भी पढ़ें- भारतीय वयस्क करोड़पतियों की संख्या 2030 तक 6 मिलियन से अधिक हो जाएगी: रिपोर्ट

India Womens Cricket Team: BCCI ने किया टीम का ऐलान

India Womens Cricket Team
India Womens Cricket Team

10 सितंबर से इंग्लैंड में तीन मैचों की T-20 सीरीज और तीन मैचों की वन-डे सीरीज में हिस्सा लेगी। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने टीम की कप्तीनी की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौपी है। हरमनप्रीत कौर तीन मैचों की T-20 सीरीज और तीन मैचों की वन-डे सीरीज दोनो की ही कप्तानी करेंगी। इसके साथ ही T-20 सीरीज और तीन मैचों की वन-डे सीरीज में उप-कप्तानी की कमान स्मृति मंधाना को दी गई है। स्मृति मंधाना एक स्टार ओपनर हैं। इस बार हाथ में चोट लगने की वजह से जेमिमा रोड्रिग्स को टीम में जगह नहीं मिली है।

India Womens Cricket Team: T-20 सीरीज की कप्तान हरमनप्रीत कौर

India Womens Cricket Team
India Womens Cricket Team

इंग्लैंड में खेले जाने वाले तीन मैचों की T-20 सीरीज में जिन खिलाड़ियों को जगह मिली है उनमें टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना के अलावा शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबिनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर) और के.पी. नवगिरे का नाम शामिल है।

India Womens Cricket Team: वनडे सीरीज में किसे मिली जगह

आपको बता दें, तीन मैचों की वनडे सीरीज में BCCI ने जिन खिलाड़ियों को चुना है उनमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना के अलावा शेफाली वर्मा एस मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी और जेमिमा रोड्रिग्स का नाम शामिल है।

India Womens Cricket Team: कब कब खेला जाएगा मैच

टी-20 सीरीज का पहला मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा। दूसरा मैच 13 सितंबर को और तीसरा और आखरी मैच 15 सितंबर को खेला जाएगा। इसी तरह से तीन मैचो की वनडे सीरीज मैच की शुरूआत 18 सितंबर को दूसरा मैच 21 सितंबर को और तीसरा मैच 24 सितंबर को खेला जाना है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *