पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत, भारत ने जताया कड़ा रुख

रूस में चल रहे SCO (शंघाई सहयोग संगठन) सम्मेलन में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) आमने-सामने नजर आए। इस दौरान पाकिस्तान की एक और नापाक कोशिश पर भारत का कड़ा रुख देखने मिला। मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें पाकिस्तान ने कश्मीर का एक काल्पनिक नक्शा पेश किया है। इस पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बैठक बीच में ही छोड़ कर चले गए।

आपको बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) के भौगोलिक हिस्से को अपने नक्शे में दिखाया। इस नापाक हरकत से पाक ने SCO के दिशा निर्देशों का उल्लंघन भी किया है। भारत ने पाक के इस गैरकानूनी नक्शे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उसके बाद वर्तमान अध्यक्ष रूस को इससे अवगत करा अजित डोभाल बैठक छोड़ चले गए।

इस गैर जिम्मेदाराना रवैए पर रूस ने भी आपत्ति जताई है। रूस के NSA निकोलाई पातृसेव ने कहा कि रूस पाक के इस कदम का समर्थन नहीं करता है। साथ ही यह कदम भड़काने वाला है। उन्होंने बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत का आभार जताया। साथ ही उम्मीद भी की भारत इन बातों से एससीओ में हिस्सा लेने से प्रभावित नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *