उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का हाल

भारत (India) के बाकी राज्यों (States) की तरह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।  जा रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण (Corona Positive) से 58 और लोगों की मौत हो गई। वहीं महज बीते 24 घंटों में ही कोरोना वायरस के 4454 नए मामलो पुष्टी के बाद अब यूपी में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1.5 लाख तक जा पहुंची है।

चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना से 58 और लोगों की मौत के साथ राज्य में कोरोना वायरस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2449 हो गई है।

बता दें स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में यानी बीते रविवार (Sunday) को सबसे ज्यादा 11 मौतें राजधानी लखनऊ (Lucknow) में हुई हैं। इसके अलावा मुरादाबाद में 5, कानपुर नगर में 4, वाराणसी और सहारनपुर में 3-3 लोगों की मौत हुई है। शाहजहांपुर, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, गोंडा, देवरिया, बरेली, अयोध्या और अंबेडकर नगर में 2-2, आगरा, अमरोहा, औरैया, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बुलंदशहर, फतेहपुर, गाजीपुर, जालौन, कौशांबी, ललितपुर, प्रतापगढ़ और उन्नाव में कोरोना से एक-एक मौत दर्ज हुई है। जिसके बाद कुल कोरोना से मौत की संख्या 2,393 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4454 नए मामले सामने आए हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा 814 केस लखनऊ में देखने को मिले। इसके अलावा कानपुर नगर में 397 गोरखपुर में 385, वाराणसी में 215 नए मामले सामने आए हैं।  इस समय पूरे प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 51,537 है। अब तक 96,231ठीक हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 37,86,633 कोरोना के टेस्ट किए जा चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *