Global innovation index में 48वें स्थान पर भारत , जानिए पड़ोसियों की तुलना में क्या है स्थिति

World intellectual property organisation( WIPO), कॉर्नेल(Cornell) यूनिवर्सिटी, और इनसीड ( INSEAD) बिजनेस स्कूल द्वारा जारी ग्लोबल इन्नोवेशन इंडेक्स 2020 में भारत 48 वें पायदान पर है। भारत ने पहली बार टॉप 50 में जगह बनाई है। लंबे lockdown के बावजूद भी भारत ने पिछले बार की तुलना में 4स्थानों की छलांग लगाई है । इस रैंकिंग में स्विट्जरलैंड (Switzerland) स्वीडन (Sweden) और अमेरिका (America) क्रमशः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर हैं। इस रैंकिंग की गणना में दुनिया के 131 देशों की अर्थव्यवस्था को शामिल किया गया है ।

 

पड़ोसियों से तुलना

 

अगर भारत की तुलना पड़ोसी देशों से की जाए तो चीन को छोड़कर भारत की स्थिति सभी से अच्छी है ।इस रैंकिंग में चीन (China) 11वें पायदान पर है जबकि नेपाल (Nepal) 95वें पाकिस्तान (Pakistan) 107वें और बांग्लादेश (Bangladesh) 194वें पायदान पर है

 

कैसे जारी होती है ग्लोबल इन्नोवेशन इंडेक्स 

 

यह रैंकिंग किसी भी देश के इनपुट और आउटपुट के आधार पर तय होती है । इनपुट से कहने का मतलब है कि वह देश रिसर्च एंड डेवलपमेंट ( R &D) पर कितना खर्च कर रहा है जबकि आउटपुट से मतलब है कि उस देश को इनोवेशन के तौर पर नया क्या मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *