आज देशभर में मनाई जा रही है बकरीद

देश में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। बकरीद के मौके पर आज  सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली के जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की।

इस बार बकरीद के मौके पर लोग सदगी से बकरीद का त्योहार मना रहे हैं। बता दें, कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज मस्जिद प्रसाशन ने भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा करने की अपील की। तो वहीं सुबह जामा मस्जिद के पास पुलिस भी तैनात थी।

इसके अलावा प्रशासन ने भी चौकसी बरतते हुए थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही लोगों को मस्जिद में प्रवेश की इजाजत दी। कुछ लोगों ने मस्जिद की सीढ़ियों पर बैठकर भी नमाज अदा की।

आपको बता दें ईद-उल फितर के बाद ईद-उल-अजहा यानी बकरीद ही मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है। दोनों ही मौके पर ईदगाह जाकर या मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है। ईद-उल फितर पर शीर खुरमा बनाने का रिवाज है, जबकि ईद-उल जुहा पर बकरे या दूसरे जानवरों की कुर्बानी दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *