India Coronavirus Update: देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर शांत होती दिख रही है। करीब सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण के नए केस में कमी आई है। ऐसे में राज्य सरकारों ने भी कोरोना संक्रमण को लेकर अपने राज्य में जो पाबंदी लगाई थी उसे धीरे-धीरे खत्म करने का फैसला लिया है। आपको बता दें, देश में बीते शनिवार को कोरोना के नए 1 लाख 27 हजार 952 मामले ही दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 7.9 प्रतिशत तक कम हो गया है। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 95.64 प्रतिशत तक हो गई है।
ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar In ICU: लता मंगेशकर की फिर बिगड़ी तबियत, इस वक्त वेंटिलेटर पर हैं लता मंगेशकर
India Coronavirus Update: मिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश में कोरोना के आंंकड़ें

बीते शनिवार की शाम को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामले तेजी से कम हो रहे हैं, लेकिन केरल के अलावा अभी भी तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र साथ साथ ऐसे कई अन्य राज्य हैं जहा कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है। केरल में अभी भी कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख 78 हजार 564 के पार है।
India Coronavirus Update: इन राज्यों में एक लाख से अधिक मामले

केरल के अलावा जिन राज्यों में कोरोना के एक्टिव केस अभी भी एक लाख के पार हैं उनमें तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश शामिल हैं। आपको बता दें, जहां केरल में इस वक्त कोरोना के सक्रिय मामले 3 लाख 78 हजार 564 है। तो वहीं तमिलनाडु में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 77 हजार 999 है। इसके अलावा कर्नाटक में 1 लाख 77 हजार 276 है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी 1 लाख 77 हजार 131 हैं। इसके साथ ही आंध्रप्रदेश में 1 लाख 622 से ज्यादा मामले सक्रिय है।
India Coronavirus Update: गुजरात राजस्थान में कम हो रहे हैं केस

गुजरात में कोरोना संक्रमण के कुल 69 हजार 187 केस हैं। राजस्थान में इस वक्त कोरोना के 58 हजार 603 केस हैं। साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 53 हजार 951 मामलों की पुष्टी हुई। इसके अलावा कर्नाटक में 1 लाख 77 हजार 276 है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी 1 लाख 77 हजार 131 हैं। इसके साथ ही आंध्रप्रदेश में 1 लाख 622 से ज्यादा मामले सक्रिय है।
खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।