आज कोरोना वैक्सीन पर होगी एक्सपर्ट कमेटी की बैठक

देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को कम करने की कोशिश लगातार जारी है। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से ऐहतियातन जारी किए गए नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अमेरिका, ब्रिटेन रूस समेत भारत में भी कोरोना वैक्सीन का मानव ट्रायल जारी है, और भारत सफलता के बेहद करीब भी है।

बता दें कोरोना वायरस की वैक्सीन पर केंद्र सरकार ने एक्सपर्ट कमेटी गठित की है। जिसकी आज बैठक होनी है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो आज होने वाली बैठक में ये कमेटी सूटेबल वैक्सीन का सेलेक्शन करेगी और वैक्सीन से जुड़े तमाम मुद्दों पर राज्यों के साथ चर्चा करेगी। इसके साथ ही इस कमेटी का काम रूस से कोरोना की वैक्सीन खरीदने और उसे उचित जगह भेजने का फैसला करना भी होगा। जिस पर आज बैठक में फैसला लिया जाएगा।

आपको बता दें कोरोना की इस एक्सपर्ट कमेटी में एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया, विदेश मंत्रालय, बॉयो टेक्नॉलजी सूचना मंत्रालय के प्रतिनिधि और केंद्र के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हैं।

आपको बता दें फिलहाल भारत कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है, लेकिन प्रतिदिन जिस तरह से कोरोना के नए केस की पुष्टी हो रही है उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाले कुछ हफ्तों में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। देश में अबतक 22.7 लाख के पार कोरोना के केस की पुष्टी हो चुकी है। वहीं अभी भी एक्टिव केस 6 लाख 40 हजार के पार हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15.8 लाख है, और 45 हजार के पार मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो अभी देश में कोरोना मृत्यु दर 2 फीसदी से नीचे है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *