24 घंटे में 80 हजार के पार नए कोरोना मरीजों की पुष्टी

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) का बढ़ता संक्रमण हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। बीते 24 घंटों में देश में 80 हजार से ज्यादा नए केस की पुष्टी हुई है। तो वही 970 लोगो ने दम तोड़ा। इसके साथ ही भारत (India) विश्व में पहला देश बन गया है, जहां महज़ 24 घंटे के दौरान ही 80 हजार के पार कोरोना वायरस के नए मरीज पाए गए हैं।

इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने कहा कि दीवाली तक कोविड-19 के कहर को काफी हद तक नियंत्रण में लाया जा सकेगा। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ‘उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों मे, संभवत: दीवाली तक हम कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे।’

आपको बता दें केन्द्रीय मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने ये बातें अनंतकुमार फाउंडेशन के ‘नेशन फर्स्ट’ वेब सेमिनार में कही। ‘नेशन फर्स्ट’ वेब सेमिनार को संबोधित करते आगे कहा कि देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन पर तेजी से काम चल रहा है, और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक कोरोना वायरस की वैक्सीन बना ली जाएगी।

बता दें देश में कोरोना मरीजों की संख्या 35.4 लाख के पार पहुंच गई है। 65 हजार के पार लोगों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से जा चुकी है। 7 हजार 43 हजार के पार एक्टिव मरीज हैं। कोरोना से स्वस्थ्य होने वालों की संख्या में भी बढ़त देखी जा रही है। अबतक 27.1 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *