रोमांचक मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 3 रन से हराया

पोर्ट आफ स्पेन : शिखर धवन के साथ शुभमन गिल की शतकीय साझेदारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज बड़े ही रोमांचक अंदाज़ में हरा दिया।

आखिरी गेंद तक खिंचे इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज़ को तीन रन से मात मिली। गिल के 64 और कप्तान धवन के 97 रन के साथ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 308 रन बनाये। कैरेबियाई टीम ने 50 ओवर में छह विकेट पर 305 रन बनाये।

मैच का अंतिम ओवर सांस रोक देने वाला रहा। इस ओवर में उसे जीत के लिये 15 रन की जरूरत थी लेकिन टीम तीन रन से शिकस्त खा गई। पहला विकेट 16 रन पर गिरने के बाद वेस्टइंडीज के लिये शामार ब्रूक्स और काइल मायर्स ने 117 रन की साझेदारी की जबकि धवन ने 99 गेंद में 97 रन की पारी खेली। मायर्स ने 68 गेंद में 75 और ब्रूक्स ने 61 गेंद में 48 रन बनाये। शार्दुल ठाकुर ने दोनों को पवेलियन भेजकर वेस्टइंडीज के लिए मुश्किल कड़ी कर दी। ब्रेंडन किंग ने 54 रन की पारी खेली लेकिन कप्तान निकोलस पूरन 25 रन का योगदान दे सके।

छह विकेट 252 रन के बाद सातवें विकेट की साझेदारी में अकील हुसैन ने 32 और रोमारियो शेफर्ड ने 38 रनो का योगदान देकर 53 रन जोड़े। मगर ये सहयोग नाकाफी रहा। भारतीय पारी में श्रेयस अय्यर ने 57 गेंद में 54 रन बनाये। भारत के लिये मोहम्मद सिराज, ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने दो दो विकेट लिये। धवन और गिल ने पहले विकेट के लिये 106 गेंद में 119 रन की साझेदारी की। गिल 18वें ओवर में रन आउट हुए लेकिन अपनी पारी में उन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स लगाये। वनडे क्रिकेट में गिल का यह पहला अर्धशतक था।

धवन ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाये। एक समय में भारत की टीम 350 रन से ज़्यादा बनाने के जोश में नज़र आ रही थी मगर धवन का विकेट गिरने के बाद मध्यक्रम चरमरा गया। धवन अपने कैरियर में सातवीं बार ‘नर्वस नाइंटी’ का शिकार हुए हैं। भारत का स्कोर एक समय एक विकेट पर 213 रन था जो पांच विकेट पर 252 रन हो गया। संजू सैमसन भी 12 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 13 रनों का सहयोग दिया। दीपक हुड्डा ने 27 और अक्षर पटेल ने 21 रन की पारी खेली और छठे विकेट के लिये 42 रन देकर भारत को 300 रन के पार पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *