अंडमान-निकोबार: आज से हाई स्पीड इंटरनेट की होगी शुरूआत

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के लिए आज दिन बेहद खास है। आज से अंडमान-निकोबार में हाई स्पीड इंटरनेट की शुरूआत हो जाएगी। आपको बता दें, अंडमान-निकोबार में 20 महीने पहले जिस हाईस्पीड इंटरनेट प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। जिसका उद्घाटन आज किया जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए आज पीएम मोदी हाईस्पीड इंटरनेट प्रोजेक्ट का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे।

बता दें इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से चेन्नई से अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर के बीच 2X200 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की बैंडविड्थ और फिर पोर्ट ब्लेयर से अंडमान-निकोबार के 7 अलग-अलग द्वीपों के बीच 2X100 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की बैंडविड्थ की स्पीड बढ़ जाएगी।

इससे अब अंडमान-निकोबार के लोग भी हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। पिछले कुछ वर्षों के दौरान सामरिक सुरक्षा के लिहाज़ से जिस तरह अंडमान-निकोबार की अहमियत बढ़ी है। समंदर में चीन को रोकने के लिए जिस तरह अंडमान-निकोबार एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है, उसे देखते हुए यहां हाई स्पीड ब्रॉडबैंड की शुरुआत काफी अहम मानी जा रही है।

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड की शुरुआत से महज एक दिन पहले पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंडमान के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बात की थी, और कहा था कि “अंडमान-निकोबार द्वीप समूह ने भारत की आज़ादी के आंदोलन को ताक़त दी, आत्मनिर्भर भारत के लिए नये भारत की रक्षा, सुरक्षा और समृद्धि के लिए भी अंडमान-निकोबार की व्यापक भूमिका है।”

आपको बता दें पीएम मोदी ने 30 दिसंबर 2018 को इस प्रोजेक्ट की आधारशिला पोर्ट ब्लेयर में रखी थी। इसे पूरा करने के लिए 1224 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 2300 किलोमीटर लंबी सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई गई है, जिससे अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारत के अन्य हिससों की तरह हाई स्पीड इंटरनेट, मोबाइल और लैंडलाइन टेलीकॉम सेवा मिल सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *