Independence Day 2020: थोड़ी ही देर में शुरू होगा कार्यक्रम

Independence Day 2020: आज पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। अब से कुछ ही देर बाद देश की राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले (red fort) के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) ध्वजा रोहण करेंगे। इसके साथ ही लाल किले पर सातवीं बार तिरंगा फहराने वाले पहले वो गैरकांग्रेसी पीएम बन जाएंगे। परम्परा के मुताबिक इस साल भी लाल किले के प्राचीर से राष्ट्र के नाम संबोधन(pm modi speech) देंगे। प्रधानमंत्री का भाषण समाप्त होने के बाद, राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट राष्ट्रगान गाएंगे

आको बता दें इस साल कोरोना महामारी की वजह से स्वतंत्रता दिवस थोड़ा अलग होगा। इस साल केवल 100 अतिथि ही इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। साथ ही स्कूली बच्चे भी शामिल नहीं होगे।

इस साल सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही कोरोना को लेकर भी कई सावधानियां भी बरती जा रही हैं। बैठक व्यवस्था में पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। मौजूद सभी लोग मास्क लगाए हुए हैं। इसके अलावा लोगों का टेंपरेचर भी चेक किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *