Ind VS SA Test Series 2021: टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हुई टीम इंडिया
Ind VS SA Test Series 2021: 26 दिसंबर से शुरू होने वाली है तीन टेस्ट मैचों की सीरीज
Ind VS SA Test Series 2021: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका रवाना हो चुकी है। जहां टीम इंडिया को एक दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा। साथ ही कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सभी खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा। टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ियों को टेस्ट मैच खेलने की अनुमति मिलेगी।
इस टेस्ट सीरीज की कप्तानी विराट कोहली करेंगे। बता दें, बीते दिनों ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो जाने के कारण टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- Marriage age of girls: लड़कियों के लिए शादी की कानूनी उम्र होगी अब 21 साल, कैबिनेट ने दी मंजूरी
Ind VS SA Test Series 2021: BCCI ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की तस्वीरें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ फोटो शेयर किया है। जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को आज चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए दक्षिण अफ्रीका भेजा गया है।
खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।