यूपी में बढ़ रहे अपराध, सरकार को करें बर्खास्त- कांग्रेस

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को NCRB के आंकड़ों के हवाले से कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के शासनकाल में अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। खासकर महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को देखते हुए राज्य सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार को तुरंत बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। राज्य गलत कारणों से सुर्खियों में है। लोग, खासकर महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “यह एक गंभीर चिंता का विषय है कि अपराधी यूपी में खुद को बेखौफ महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उन पर किसी का हाथ है, सरकार का समर्थन है- ऐसा होते हमें सुनने और देखने को मिल ही रहा है।”

पवन ने आगे कहा, “लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार अपराधियों के साथ खड़ी है। इससे ज्यादा खतरनाक और कुछ हो ही नहीं सकता। खासकर यह आम जन मानस के लिए यह स्थिति बहुत डरा देने वाला है। ये न केवल अपराधियों का साथ निभा रहे हैं, बल्कि बेहद शर्मनाक तरीके से पीड़िता का भी चरित्र हनन करने में जुट गए हैं।”

उन्होंने आगे यह भी कहा, “2019 के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, महिलाओं के खिलाफ अपराधों में यूपी सबसे ऊपर है। दहेज संबंधी 2,424 हत्याएं हुई हैं, आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित मामले हैं, एसिड अटैक, घरेलू हिंसा, महिलाओं की किडनैपिंग जैसी यहां कई घटनाएं हुई हैं।”

ये भी पढ़ें- झांसी: पॉलिटेक्निक कॉलेज दुष्कर्म मामले में 8 आरोपी सलाखों के पीछे

वहीं, दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन ने कहा, “हाथरस मामले में राज्य सरकार पर दबाव बनाए रखते हुए अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अंतरात्मा को जगाने के लिए’ एक राष्ट्रव्यापी पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *