देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में हुई इतने मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी से 11 मरीजों की मौत हो गयी, जिससे देश भर में अब मृतकों की संख्या बढ़कर 528611 हो गई और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 218.17 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं और पिछले 24 घंटे में कोविड-19 सक्रिय मामलों के आंकड़ों में 229 की कमी आई है, जिससे अब संक्रिय मरीजों का आंकड़ा घटकर 40750 रह गया और दैनिक संक्रमण दर 1.35 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की दर 0.10 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी संक्रमण से ग्रसित 4,272 नये मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे अब संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,45,83,360 हो गया। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 4474 लोगों को मुक्ति मिली है और देश भर में अब तक कुल 44013999 लोगों की सेहत में सुधार हो चुका है और स्वस्थ दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत हो गयी है।

पिछले 24 घंटों में 3,16,916 कोविड परीक्षण किए गये हैं। जिसके बाद कुल परीक्षणों की संख्या 89.47 करोड़ से अधिक हो चुकी हैं।

पिछले 24 घंटों में सात राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोराना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है और अन्य राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है।

इसी दौरान केरल में भी 82 सक्रिय मरीज पाए जाने से, अब इनकी संख्या बढ़कर 12195 हो गयी है। इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 6719562 हो गया है और मृतकों का आंकड़ा 71134 पर स्थिर है।

पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में छह मामले बढ़े हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 392 हो गया है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1976314 पर स्थिर बनी रही। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 26501 पर बरकरार है।

तमिलनाडु में कोरोना वायरस ने फिर गति पकड़ी, जिससे यहां कोरोना के 26 संक्रमित मामले बढ़कर 5498 हो गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 3538507 हो गयी है। और मृतकों का संख्या 38046 पर बरकरार है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 71 मरीजों की संख्या बढ़ने से, अब यह संख्या 3170 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 2089302 हो गयी है। राज्य में इसी दौरान दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 21503 तक पहुंच गई।

उत्तरप्रदेश में कोरोना महामारी के 28 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 527 हो गई और स्वस्थ लोगों का आंकड़ा बढ़कर 2101983 हो गया है, जबकि मृतकों की संख्या 23620 पर बरकरार है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 73 मामले घटे हैं, जिससे अब राज्य में मरीजों का कुल आंकड़ा घटकर 3429 रह गया है। इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7968736 हो गया है और मृतकों का आंकड़ा 148336 तक पहुंच गया है।

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के 67 मामलों में गिरावट आने से अब राज्य में घटने वालों की संख्या 499 रह गई है और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 1302893 पर ही बरकरार रही। राज्य में कोरोना महामारी से एक मरीज की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9641 हो गया।

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 53 मामले घटकर 900 रह गए हैं और अब तक 1262618 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 11034 पर बरकरार है।

पुड्डुचेरी में भी 28 मामले घटने से संक्रमितों की संख्या 368 रह गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 172173 पर स्थिर बनी रही। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 1974 पर स्थिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *