IPL 2020 से CSK हुई बाहर तो भावुक हुए इमरान ताहिर, ट्वीट कर फैंस से मांगी माफी

अबू धाबी: IPL के अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। सीएसके ने अभी तक 11 IPL सीजन खेले हैं और पिछले दस सीजनों में टीम प्लेऑफ में पहुंची है, लेकिन इस बार किस्मत ने सीएसके का साथ नहीं दिया। टीम 12 अंक हासिल करने के बावजूद सातवें नंबर पर ही सिमट कर रह गई। ऐसे में टीम के दिग्गज गेंदबाज इमरान ताहिर भावुक हो गए और उन्होंने ट्वीट कर सीएसके के फैंस से मांफी मांगी।

बीते रविवार एक नवंबर को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2020 में अपना आखिरी मैच खेला और इसके साथ ही सीएसके की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस मैच में टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। सीएसके ने अपने आखिरी के 3 मुकाबले रितुराज गायकवाड़ के दम पर जीते।

आखिरी मैच में जीत मिलने के बावजूद आइपीएल के 13वें सीजन से बाहर हुई सीएसके के फैंस के लिए इमरान ताहिर ने कुछ शब्द अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखे और टीम के जबरा फैंस से माफी भी मांगी और समर्थन के लिए उनका शुक्रिया भी कहा।

साउथ अफ्रीकाई स्पिनर इमरान ताहिर को आईपीएल में बहुत कम मैच खेलने को मिले, लेकिन आखिरी मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल को उन्होंने आउट किया। इमरान ताहिर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अंत में अच्छा समापन, लेकिन प्लेऑफ में नहीं पहुंचने के लिए दिल में दर्द है। क्षमा करें प्रशंसकों अगर आपको लगता है कि मैंने उस तरह से परफॉर्म नहीं किया है जैसी आप सभी को उम्मीद थी। अगर मौका दिया गया तो अगले साल बेहतर कोशिश करुंगा। आपके प्यार और निरंतर समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”

रितुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने क्रमश: 62 और 48 की पारी खेली। इसी के दम पर सीएसके ने रविवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में KXIP को नौ विकेट से हराया। इस हार के साथ KXIP भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। सीएसके के आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर होने पर फैंस को काफी झटका लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *