IIPM के निदेशक अरिंदम चौधरी 23 करोड़ की कर चोरी में गिरफ्तार

नई दिल्ली: भारतीय योजना एवं प्रबंधन संस्थान (IIPM) के निदेशक अरिंदम चौधरी(Director arindam chaudhary) को केंद्रीय मूल्य संवर्धित कर (Cenvat) का लगभग 23 करोड़ रुपये का सर्विस टैक्स क्रेडिट (Service tax credit) न चुकाने पर सीजीएसटी (CGST) दक्षिणी दिल्ली आयुक्तालय ने गिरफ्तार करवाया है। चौधरी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

चौधरी IPC की धारा 89 के तहत लगाए गए आरोपों का सामना कर रहे हैं। उनके सहकर्मी, आईआईपीएम के दूसरे निदेशक गुरुदास मलिक ठाकुर (Gurudas Malik Thakur) को भी समान अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

चौधरी और उनकी दिल्ली स्थित कंपनी व अन्य शहरों तथा विदेशों में स्थित उनकी संपत्तियों की जांच भी शुरू कर दी गई है। वह वित्तीय अनियमिताओं के ऐसे ही कई मामलों में सुर्खियों में आते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *