IAS Transfer In UP : सीएम योगी ने आधी रात को 18 IAS के किए तबादले, देखें लिस्ट

IAS Transfer In UP

IAS Transfer In UP : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार देर रात बड़ा फेरबदल करते हुए 18 IAS  अधिकारियों के तबादले कर दिए। राज्य सरकार ने तीन जिलों के जिलाधिकारीयों (IAS Transfer In UP) को बदलते हुए वहां नए जिलाधिकारी भेजे हैं। कई विकास प्राधिकरणों में नए उपाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। वहीं लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी का चार्ज वापस ले लिया है।

IAS Transfer In UP

CM योगी ने 18 आईएएस (IAS Transfer In UP) के किए तबादले

यूपी सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे लोकेश एम. को सहारनपुल मंडल में नए कमिश्नर के रूप में तैनाती दी है। कानपुर के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को लखनऊ विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया है। वहीं एवी. राजामौलि को सहारनपुर के कमिश्नर के पद से हटा कर आयुक्त खाद्य एंव रसद बनाया गया है।

IAS Transfer In UP
लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश

लखनऊ के DM अभिषेक प्रकाश (IAS Transfer In UP) से LDA के वीसी का चार्ज वापस लिया गया

योगी सरकार ने आयुक्त खाद्य एवं रसद मनीष चौहान को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर तैनात किया है। अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह को मुजफ्फरनगर का डिएम बनाया गया है। मुजफ्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी जे. को इसी पद पर अलीगढ़ जिलाधिकारी बनाया गया है।

विजय किरन आनंद (IAS Transfer In UP) गोरखपुर के नए डीएम होंगे

महानिदेशक स्कूल शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक, निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण और विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विजय किरन आनंद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के डीएम होंगे। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को लखनऊ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। अभी तक लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश के पास था।

ये भी पढ़ें-

Employment News: विधानसभा चुनाव से पहले 33,700 पदों पर भर्तियां निकालेगी योगी सरकार, जानिये किन पदों के लिए कब निकलेंगे आवेदन

ICSE Board result 2021 : प्रतापगढ़ की अर्चिता ने हाईस्कूल में, इंटर में आयुष्मान और शाश्वत ने जिलें में किया टॉप

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव अरविंच कुमार चौहान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष तैनात किया गया है। लखीमपुर खीरी के मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह को कानपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन नागराज हुगली को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष तैनात किया गया है।

नगर आयुक्त वाराणसी गौरांग राठी को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। देवरिया के सीडीओ शिवशंरप्पा जीएन. को कानपुर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार अब सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों और शासनादेश को जानने के लिए यहं क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *