Advertisement के लिए मार्केट में कितने प्लेटफॉर्म्स हैं, जानें इनमें सबसे बेहतर कौन

डिजिटलाइजेशन (Digitalization) ही आज के दौर की सच्चाई है। तेजी से तरक्की कर रहे इस डिजिटल युग में विज्ञापन भी अब इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन हो रहे हैं। ये हमारे नित दैनिक जीवन के हिस्सा बन गए हैं । कोरोना महामारी के दौरान डिजिटलाइजेशन का महत्व और भी बढ़ा है इसके साथ ही विज्ञापनों का दायरा भी इंटरनेट पर खूब बढ़ा । आइए जानें इस समय कितने तरह के विज्ञापनों का ट्रेंड चल रहा है । हमने विज्ञापन के प्रत्येक स्वरूप को देखते हुए उनकी एक सूची तैयार की है —

 

1.फेसबुक विज्ञापन

2.ट्विटर विज्ञापन

3.Tumblr विज्ञापन

4.बैनर विज्ञापन

5.Google प्रदर्शन विज्ञापन

6.विज्ञापन पुनर्प्राप्त करना

7.रेडिट विज्ञापन

8.मोबाइल विज्ञापन

9.इन-गेम विज्ञापन

10.AdMob विज्ञापन

11.ईमेल विज्ञापन

12.जीमेल विज्ञापन

13.वीडियो विज्ञापन

14.YouTube विज्ञापन

15.Pinterest विज्ञापन

16.इंस्टाग्राम विज्ञापन

17.दाख विज्ञापन

18.टीवी विज्ञापन

19.समाचार पत्र विज्ञापन

20.रेडियो विज्ञापन

21.शहरी विज्ञापन

 

इनमें से गूगल खोज विज्ञापन, यूट्यूब विज्ञापन, टीवी विज्ञापन, रेडियो विज्ञापन, समाचार पत्र और फेसबुक विज्ञापन का प्रचलन सबसे ज्यादा है ।आए दिन हम मोबाइल , लैपटॉप और कंप्यूटर चलाते समय गूगल, यूट्यूब और फेसबुक पर तमाम तरह के विज्ञापन देखते हैं । इन प्लेटफॉर्म्स पर ओटीटी मूवीज , सीरीज , ऑनलाइन शॉपिंग इत्यादि के विज्ञापन खूब दिखाए जाते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *